5 मेकअप मिस्टेक्स को जानें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jan, 2015
चेहरे और गर्दन का बेमेल रंग
ऎसा तब होता है जब आप ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करती हैं। अकसर आप चेहरे पर ही ध्यान देती हैं और भूल जाती हैं कि गर्दन और बांहों का रंग अलग है। यानी चेहरे का रंग साफ और बांहें और गर्दन गहरे रंग की। यह बेमेल लगता है। यह बहुत आम मिस्टेक भी है।
समाधान- जिनकी रंगत काफी साफ होती है औरउन्हें नारंगी रंगत ेस बचना चाहिए। ब्रॉन्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चेहरे की रंगत अपनी गर्दन व बांहों से मेल कराना चाहती हैं तो ब्रॉन्जर को माथे, नाक और चीकबोंस और जॉ लाइन से गर्दन तक लगाएं। शरीर के जो हिस्से खुले हों उस पर ठीक से ब्लेंड करें ताकि आप खूबसूरत दिखें।