8 टिप्स कैरियर की बेहतरी के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2015
बनें आत्मविश्वास
सफलता का पहला और सबसे जरूरी मूलमंत्र है अपने भीतर आत्मविश्वास लाएं। जहां तक हो सके हीन भावना से बचें। विश्वास होने पर व्यक्ति दुष्कर से दुष्कर कार्य भी सहजतस से कर लेता है। वहीं आत्मविश्वास न होने पर आप योग्यता होते हुए भी पीछे रह जाते हैं।
आपको विश्वास केवल आपके चेहरे और व्यक्तित्व पर नहीं बल्कि बोलचाल पर भी साफ नजर आता है।