8 टिप्स कैरियर की बेहतरी के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2015
पहले तोलें फिर बोलें
व्यावसायिक मामलों में कुछ भी कहने से पहले आप 10 बर सोचें। कहा जाता है। कि मुंह से निकली बात और कमान से निकला तीरकभी वापस नहीं आते। कहें वही जो कर सकती हों। जो बातें आपके काम और व्यक्तित्व पर प्रभाव नहीं डाल रहीं उसे अनदेखा करिए। लेकिन की बातें हों तो उन्हें जाहिर करने में पीछे न रहें। इसलिए बेहतरी इसी में है कि आप नागवार बातो को सही ढंग से कहना सीखें। कई बार सही बात भी ढंग से न कहने पर गलत असर डालती है।