कैसे बचें अनचाहे गर्भ से...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jan, 2015
एबॉर्शन हर महिला के लिए एक दुखत सपने की तरह होता है। लेकिन अगर आप इस दुखद स्वप्न से बचना चाहती हैं तो इमरजेंसी कॉन्ट्रसिप्टीव पिल जैसे-आई पिल का इस्तेमाल करें। आई पिल एबॉर्शन से होने वाली शारीरिक, मानसिक व अन्य सभी परेशानी से बचाता है। असुक्षित शारीरिक संबंध से गर्भधारण करने की संभावना अधिक होती है लेकिन अगर आप असुक्षित संबंध स्थापित होने के 72 घंटे के भीतर इमरजेंसी कॉन्ट्रासिप्टीव पिल जैसे आई पिल खा लेती हैं तो इस अनचाहे गर्भधारण से बच सकती हैं।