दवा के बिना भी ठंड की बीमारियों से बचाव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Nov, 2014
ठंडी हवा या ओस अथवा चोट लग जाने से कभी-कभी कान में दर्द होने लगता है। ऎसी हालत में हींग को सरसों या जैतून के तेल में पकाकर रख लें। जब काम में दर्द हो तो उसे कुनकुना करके कानों में टपकाइयें और इसी तेल से काम के आसपास हल्की मालिश भी कर दें।