वर्किग वुमेन कैसे रहें फिट एंड फाइन break तो बनता है..
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2013
ऑफिस में दिन भर कंप्यूटर के सामने ना बिताएं, यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं। काम के बीच में थो़डी-थो़डी देर का ब्रेक जरूर लें।
सीट से उठकर थो़डी देर टहलें, हाथ-पैरों को हिलाएं व हलका-फुलका व्यायाम भी करें। हर बीस मिनट के बाद दूर जगह पर दृष्टि डालें, नजर टिका कर देखने की कोशिश करें। कंप्यूटर पर काम करते वक्त बार-बार पलकें भी झपकाएं, यह आंखों की अच्छी एक्सरसाइज है।