त्वचा के लिए फायदेमंद थर्मल वॉटर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2015
थर्मल वॉटर में पाए जानेवाले मिनरल्स
कैल्शियम एवं मैग्नीशियम- ये नसों से संबंधित रोगों, ब्रॉन्काइटिस इंफेक्शन श्वासनली से संबंधित बीमारी, मनोरोग आथ्राइटिस जैसी बीमारियों से लडने के साथ ही हडि्डयों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है।
सोडियम, पोटैशियम एवं क्लोरीन ये बॉडी फ्लूड्डस को स्थिर रखने में मदद करते हैं।
सल्फर सल्फाइड्स जोडों के सूजन को कम करता है। आर्टिकुलर कार्टिलिज का पुन: निमार्ण करता है और रीढ की हडि्डयों से जुडी चोटों को ठीक करन में सहायक होता है।