मानसून में ऐसे रखें आभूषणों का खयाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2017
मानसून के मौसम में नमी और सीलन के चलते आभूषणों के काले पड़ जाने या खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। बारिश के इस मौसम में जड़ाऊ सोने के आभूषण गंदे हो सकते हैं या उन पर धूल जम सकती है। आभूषणों के साथ सिलिका पैकेट रख कर इन्हें नमी से बचाया जा सकता है। मानसून में आभूषणों को सुरक्षित रखने के संबंध में जिनारिया डॉट कॉम के सह-संस्थापक स्वप्निल एगा और एसआरएस ज्वैलर्स के निदेशक राहुल अग्रवाल ने ये सुझाव दिए हैं —
— आभूषणों के बक्से का अंदरूनी हिस्सा सॉफ्ट इंटीरियर वाला होना चाहिए। बढ़िया स्टर्डी बॉक्स आपके कीमती आभूषणों को बाहरी दबाव और नमी से बचाता है। जबकि अंदर से सॉफ्ट होने के चलते आभूषण सुरक्षित रहते हैं और खरोंच आदि नहीं पड़ते।
— अलग-अलग खाने वाले बॉक्स खरीदें, जिससे हर गहने को अलग-अलग रखा जा सके, इससे उनके आपस में रगड़ खाकर टूटने, खरोंच पड़ने आदि की संभावना नहीं रहेगी।
— चांदी, सोने, मोती और हीरे के आभूषण एक ही कंटेनर में न रखें। एक साथ आभूषण रखने से उनमें खरोंच पड़ने या काला पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है। चांदी और मोती के आभूषण काले या पीले पड़ सकते हैं या उनका रंग उड़ सकता है।
#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज