बीमारियों के कारण और निवारण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Feb, 2015
पतझड के मौसम में ठंडी हवाएं और साथ में धूल-मिट्टी काफी उठती है। जिससे कभी गर्मी तो कभी सर्दी का एहसास होता है, इस मौसम में नई बीमारियों के अलावा पुरानी बीमारी भी दुबारा जाग जाती है। जैसे बचपन में कहीं चोट लग जाने पर बडे होकर भी ठंडी हवा के कारण उस हिस्से में दर्द करने लगता है। आज कल फ्लू भी बहुत जोर पर है। तो इन बीमारियों से बचाव के लिए बीमारी का कारण, लक्षण और बचाव के उपाय केबारे में जानना बेहद ही आवश्यक है ताकि आप सावधानियां बरत सकें। चलिए जानते हैं पतझड की कुछ बीमारियों के बारे में।