आप अपने घरों के शीशे और आइनें ऐसे करें साफ....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2018
कांच के शीशे और आइनें जिन पर धूल-मिट्टी बहुत जल्दी जम जाती है जो देखने में भद्दी लगती है। कई बार तो इन पर जमें दाग-धब्बों को आसानी से साफ करना भी मुश्किल हो जाता है। लोग इसके लिए कई तरह के केमिक्लस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हन आपको कुछ आसान और सस्ते टिप्स बताएंगे।
-सिरके में
मौजूद सिट्रिक एसीड क्लीनिंग का काम
भी आसानी से करता
है। शीशे
पर जमा
गंदगी साफ
करने के
लिए साफ
मुलायम कपड़े पर थोड़ा सा सिरका लगाकर इससे
शीशे पर
रगड़ें।
-जहां खाने
का स्वाद नमक के
बिना अधूरा है,
वहीं यह
साफ-सफाई
में भी
बेहद कारगर है। पानी
में थोड़ा सा नमक
मिलाकर इसका
घोल तैयार कर लें।
अब इस
मिक्सचर की
मदद से
शीशे के
दाग साफ
करें।
-सफाई में
भी इस्तेमाल किया जा
सकता है।
शीशों को
साफ करने
के लिए
बेकिंग सोडे
को पानी
में मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में
डाल लें।
इसके बाद
शीशे पर
स्प्रे करके
मुलायम कपड़े की मदद
से इसे
साफ करें। कांट चमक
जाएगा।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव