नाराज़ पत्नी को मनाने के कारगर टिप्स आजमाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 July, 2018
जीवन
साथी को हमराही, हमसफर, हमदर्द ना जाने कितने ही ऎसे नामों से नवाजा गया
है। इन नामों को अर्थ भी है और महžव भी है। लेकिन अफसोस कि अधिकांश पुरूष
स्त्री के सिर्फ पति ही बन कर रह जाते हैं। हमदर्द या हमराही नहीं बन पाते
हैं। तुम्हारा दर्द मेरा है और मेरा दर्द तुम्हारा है यह भाव मन में होने
पर ही प्यार जंवा होता है और प्यार के जवां होने पर ही जीवन साथी करीब आता
है। नजदीकिया तभी बढती हैं जब दर्द को काफी पास से समझने और दूर करने की
कोशिश की जाती है।
अगर इस रिश्ते की अनदेखी की गई तो इसे एक भंयकर तूफान बनने में बिल्कुल भी
देरी नहीं लगेगी। एक पति को अपनी पत्नी के समर्थन की बहुत जरूरत होती है
जिससे वह अपने काम तथा व्यक्तिगत जीवन पर अच्छे से ध्यान दे सके। वह अपने
साथी को हल्के में नहीं ले सकता तथा उसे यह भी सुनिश्चित करना चाहिये कि
उसकी पत्नी उससे शादी कर के खुश है। दूसरे शब्दों में कहें तो उसे पता होना
चाहिये कि अपनी पत्नी को किस तरह प्रभावित किया जाए। अगर आपकी भी पत्नी
आपसे गुस्सा रहती है तो उसे पटाने के यहां पर कुछ जोरदार नुस्खे दिये हुए
हैं जो पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप