1 of 1 parts

अपने घरों की दिवारों को इस तरह करें डैकोरेट....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2018

अपने घरों की दिवारों को इस तरह करें डैकोरेट....
आप अगर यह सोच रहे हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जो बच्चों से बनावाई जाए और मेटीरियल भी खराब न हो तो घर पर पड़े रंग-बिरंगे बटनों से खूबसूरत पेड़ की चाट बना कर घर की दीवारों को डैकोरेट कर सकते हैं। 

जरूरी सामान
- रंग-बिरंगे बटन
- कलरफुल कार्ट या चाट
- ग्लू (चिपकाने के लिए)
- हरे रंग की फोम
- कैंची 


इस तरह बनाएं

1. सबसे पहले कलरफुल शीट को चोरस आकार में काट लें।
2. इसके बाद हरे रंग की फोम को पेड की डंडी की तरह काटकर चाट पर चिपका दें।
3. अब उस पेड की टहनी के ऊपर बीच में बड़ा बटन और आसपास छोटे-छोटे रंग-बिरंगे बटन लगाएं और पेड का आकार दें।
4. इसी तरह एक पेड के दोनों ओर एक-एक और पेड़ बना दें। इसे बनाते हुए बच्चे खूब एंज्वाय करेंगे।
5. बटन के साथ आप और भी कई तरह के क्रॉफ्ट बना सकते हैं।

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


decorate wall, with button

Mixed Bag

Ifairer