घर को सजाने के लिए फॉलो करें ये नियम....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2018
तीसरा नियम- कलर कॉम्बिनेशन का सही
होना बहुत
जरूरी है।
घर सजाते समय इस
बात का
खास ख्याल रखना बहुत
जरूरी है।
घर का
हर सामान मैचिंग रखने
की बजाय
थोड़ा मिस
मैच होना
का होना
भी अच्छा लगता है।
चौथा नियम- घर में
पेंट करवा
रहे हैं
तो यह
बात याद
रखना बहुत
जरूरी है
कि दीवारों से ही
घर में
रोशनी होती
है। इन
पर किए
गए खूबसूरत रंग रौनक
को और
भी बढ़ा
देेते हैं।
जैसे कि
व्हाइट कलर
के पेंट
करवा रहे
हैं तो
इसमें भी
बहुत तरह
के शेड्स मार्किट में
आते हैं
जो पिंक,ब्लू के अलावा और भी
कई तरह
के कलर
में आसानी से मिल
जाते हैं।
इसको जांचना बहुत जरूरी है।
पांचवां नियम- साज सजावट में इस
बात का
ध्यान रखना
भी बहुत
जरूरी है
कि फर्नीचर इस तरह
का हो
कि कुथ
महीने बाद
कमरे में
इसकी अदला-बदली की
जा सके।
इससे आपको
फ्रैशनेस का
अहसास होगा।
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं