विंड चाइम से सजाएं अपना घर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Feb, 2015
ऎसा माना गया है कि दिशा में तत्व के अनुसार ही विंड चाइम का चयन करें, तभी उसका भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। फेंग शुई में दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिशा को वृक्ष और लकडी से जुडा माना गया है। इसलिए इस दिशा में लडकी की विंड चाइम लगाएं, तो उसका अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।