जब करना हो घर का मेकओवर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Mar, 2016
पुराने पत्थर और शंख जैसी चीजों को हम घर के बाहर करवा देते हैं या घर के किसी कोने में पडे रहने देते हैं लेकिन हम इनका यूज भी अपने घर को सजाने के लिए कर सकते हैं। शंख को हम ग्लॉस के टेबल पर सजा सकते हैं।