प्यार को मजबूत करने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Aug, 2016
सबसे पहले तो एकदूसरे को न बदलें
याद
रखिए कि जो जैसा है वह वैसा ही रहता है। आप उसमें सुधार भले ही ले आएं,
लेकिन उसे पूरे तौर पर बदलना नामुकिन है। जो परिवर्तन आप अपने साथी में
लाना चाहते हैं उन्हें अपने पर रख कर देखिए कि क्या आप उस तरह से अपने को
बदल सकते हैं। नहीं, तो फिर दूसरे से यह उम्मीद क्यों रखना। व्यक्ति जिस
वातावरण और समाज में पला-बढा होता है, उसके व्यक्तितत्व में कुछ गुण
अपने-आपआ जाते हैं। जिन्हें बदलना कठिन होता है।