सर्दियों में कैसे करें मेकअप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2014
क्लीनिंग
ठंड के मौसम में डीप क्लीनिंग केे लिए क्लींनिंग मिल्क यूज करना बेहतर होता है। क्लीनिंग के बाद टोनिंग के लिए किसी अच्छी क्वालिटी के स्किन टोनर का प्रयोग कर सकती हैं। सर्द हवाएं चेहरे का मौइश्चर चुरा लेती हैं। इसलिए क्लीनिंग और टोनिंग के बाद अच्छी क्वालिटी की मौइश्चराइजिंग क्रीम ले कर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करना न भूलें। अब आप की स्किन मेकअप के लिए पूरी तरह से तैयार है।