Professional फोटोग्राफी Job के लिए कैसे करें खोज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2014
आप पेशेवर फोटोग्राफी का आनंद लें, फोटोग्राफी उद्योग में आपके सपनों का कैरियर हो सकता है। वैसे भी आज के चकाचौंध के युग में फैशन फोटोग्राफर का जॉब न केवल ग्लैमरस है साथ ही पैसा और शोहरत देने वाला भी है। पैसा, ग्लैमर, देश-विदेश घूमने के अवसर और पब्लिसिटी की चाहत ने इस फील्ड को युवाओं का पसंदीदा कैरियर बना दिया है। आमतौर पर लोग फोटोग्राफी को आसान काम समझते हैं। आम लोगों का सोचना है कि हाथ में कैमरा हो तो कोई भी व्यक्ति फोटोग्राफर बन सकता है। लेकिन यह बात सच से कोसों दूर है। अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए फोटोग्राफी का प्रशिक्षण, जानकारी, मेहनत और समझ की बहुत जरूरत होती है। सफल फैशन फोटोग्राफर बनने के लिए विजन का होना बहुत जरूरी है। यही एक फोटोग्राफर को अलग पहचान दिलाता है। खूबसूरती को अपने कैमरे में कैसे कैद करना है एक सफल फोटोग्राफर को इसका तरीका जानना बहुत ही जरूरी है। फोटोग्राफर को इनवेंटिव होने के साथ-साथ अपने आइडियाज को कम्युनिकेट करने की कला भी आनी चाहिए। फोटोग्राफर पास अच्छी इंटरपर्सनल स्किल भी होना जरूरी है। फोटोग्राफर के पास आर्टिस्टिक फ्लेयर, कॉन्फिडेंस, काम के प्रति निष्ठा व तकनीकी दक्षता भी होनी चाहिए।