प्रोफेशनल फोटोग्राफी जॉब के लिए कैसे करें खोज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2014
योग्यता
फैशन फोटोग्राफी में कैरियर 12वीं या सतक के बाद से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप फोटोग्राफी का कोर्स करें ही। लेकिन यदि आप किसी बेहतर संस्थान से फोटोग्राफी का कोर्स करते हैं तो आपका हुनर और कला में निखार बढ़ेगा। आज प्रोफेशनलिज्म का दौर है और इस दौर में कोर्स की उपयोगिता की अनदेखी नहीं की जा सकती। कुछ स्पेशलाइज्ड फोटोग्राफी के संस्थान फैशन फोटोग्राफी का कोर्स अलग से करवाते हैं। किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ काम करकरियर में आगे बढ़ने के लिए केवल मेहनत करने से कुछ नहीं होने वाला। इसके अलावा भी जरूरी है कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कई तरह की दिक्कतें उठानी प़डती हैं। अगर आपने चुनौतियों का डटकर सामना करना सीख लिया, तो सोच लीजिए कि आपकी मंजिल का आधा रास्ता पार हो गया। अगर आप दिक्कतों को देखते ही पीछे हट गए, तो यह आपकी असफलता का यह पहला स्टेप होगा। अगर आपको अपनी चुनी हुई राह पर और उसके नतीजे पर भरोसा है, तो आगे बढ़ते चले जाएं। इससे आपका अपने पर भरोसा और भी बढ़ जाएगा।