वादियों में हो आपके हुस्न की तारीफ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Dec, 2014
सर्दियों में आपको धूप अच्छी लगती है और आप धूप में कुछ पल अवश्य ही बैठती हैं, जिससे धूप संबंधी कई सौंदर्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। त्वचा को धूप से झुलसने से बचाने के लिए कम से कम 15 एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन का प्रयोग करें। यह त्वचा को यूवीए, यूवीबी दोनों से बचाता है। इसका प्रयोग सूर्य के संपर्क में आने से 20 मिनट पहले करें। जब आप ध्पू में हों तो हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन का प्रयोग करें।