जब रिझाना हो पिया को, तो अपनाएं यह ब्यूटी टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Apr, 2015
तैलिय त्वचा के लिए - एक टीस्पून मुलतानी मिट्टी को दही के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसमें एक टेबलस्पून गाजर, कक़डी का गूदा और दो बूंदे नींबू के रस की डालकर मिला लें और चेहरे पर लगाएं। यह मास्क क्लीजिंग का काम भी करता है। बेहतर परिणााम के लिए हफ्ते मे दो बाद लगाएं।