जब रिझाना हो पिया को, तो अपनाएं यह ब्यूटी टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Apr, 2015
बॉडी पॉलिशिंग -बॉडी पालिशिंग में बदन की दूध, दही व कोका बटर युक्त रिच माइश्चाराइजर से मसाज की जाती है। इससे त्वचा मुलायम और चमकदार होती है। पालिशिंग में स्क्रबिंग के अलावा असेंशियल ऑयल से बाडी मसाज की जाती है।