सिल्की और चमकदार बालों के लिए जरूरी है...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Mar, 2018
बालों की मजबूती के लिए सबसे जरूरी
है कि आपके सिर की त्वचा स्वस्थ हो, बालों में डेन्ड्रफ न हो, सिर हमेशा
साफ रहे और नियमित बालों को पौष्टिक तत्व मिलते रहें। इन सबके लिए अनिवार्य
है कि आप नियमित तेल लगाते रहें।
अक्सर देखा गया है कि जो महिलाएं
सत्ताह में एक दिन तेल लगाती हैं, वे बालों को पूरी तरह तेल में डुबो देती
हैं। सिर की त्वचा जितना तेल सोख सके उतना ही काफी है। अतिरिक्त तेल लगाने
से आपको ज्यादा शैम्पू का यूज करना पडेगा और ज्यादा शैम्पू लगाना बालों के
लिए नुकसानदायक होता है। शैम्पू में केमिकल्स मिले होते हैं जो तात्कालिक
रूप से बालों को सिल्की और चमकदार बना देते हैं। लेकिन बालों को नुकसान
पहुंचाते हैं।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत