नमी चिपचिपाहट से बालों में डैंड्रफ, रूखेपन दूर करने के लिए अपनाएं ये 9 घरेलू उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2015
गेदा के फूलों का यूज भी मानसून में किया जा सकता है। मुट्ठी भर सूखे गेंदा के फूलों को 3 कप गरम पानी में हिमलाएं । 1 घंटा रखा रखने के बाद पानी से फूलों को निकाल लें। पानी को ठंडा होने दें और फिर लास्ट रिंस के तौर पर प्रयोग करें, ये प्राकृतिक कंडीशनर ऑयली हेयर के साथसाथ डैंड्रफ के लिए भी अच्छे हैं।