खास उपाय चेहरे के दाग-धब्बे छुपाये...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jun, 2016
बहारी खबसूरती को निखारने और संवारने की भी आदत डालें। आपकी पर्सनैलिटी इससे आकर्षक बनती है और आपक खुद को भी दूसरों के सामने सुविधाजनक स्थिति में पाती हैं, साथ ही अपका आत्मविश्वास भी बढता है और किसी से बात करने में आपको संकोच भी नहीं होता है। इसलिए फाउंंडेशन फेस पर लगाए जाने वाला सबसे आम सौन्दर्य प्रसाधन है।
यह ना सिर्फ आपके चेहरे पर अतिरिक्त ग्लो लाता है, बल्कि चेहरे परछाए अतिरिक्त दाग-धब्बे व झांइयों को भी छुपाता है। जहां अलग-अलग कंपनियों के फाउंडेशन अलग-अलग प्रभाव दिखाते हैं, वहीं मौसम के मिजाज को ध्यान में रखने हुए भी फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
मसलन सर्दियों में क्रीम बेस्ड, बरसात व गर्मियों में वाटर बेस्ड आदि। इसके अलावा चेहरे की क्वॉलिटी को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।