कैसे छुटकारा पाएं डिहाइड्रेशन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2016
शरीर में पानी की मात्रा बढाएं और शरीर में नमी बनाएं रखें। पानी सादा पीएं और साथ में नींबू पानी शिंकजी, छाछ, आम का पना, नारियल पानी, जलजीरा, और सत्तू आदि को लेते रहें।
कॉफी या चाय न पीएं इनसे डिहाइड्रेशन बढता है और धूप व उमस भरे माहौल में ज्यादा देर तक काम न करें।