Make-Up Allergy से बचाएं अपने आप को...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2015
कई लोगों को आंखों में काजल और चेहरे पर क्रीम लगाने से भी एलर्जी शुरू हो जाती है। एलर्जी तब होती है जब आपकी त्वचा उस चीज को सहन नहीं कर पाती और रिएक्ट करना शुरू कर देती है। इसके अलावा शरीर का इम्मयून सिस्टम कमजोर होने पर भी ऎसा होता है। ज्यादातर लोगों को कॉस्मेटिक में मौजूद खुशबू और संरक्षित करने वाले रसायनों से एलर्जी होती है। हेयर डाई, बॉडी क्लींजर, मस्कारा, आई शैडो, मॉइस्चराइजर, शैंपू, लिपस्टिक, नेल पॉलिश, सनस्क्रीन लोशन और डियो में काफी सारे कैमिकल होते हैं, जो त्वचा को नुकसान करते हैं। आज हम आपको कुछ ऎसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप मेकअप एलर्जी से बच सकती हैं।