जानिये: मेकअप करने की इन अनजानी गलतियों के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2016
लिपस्टिक
जब आप गहरं रंग की
लिपस्टिक लगाती हैं तो आधे से ज्यादा वह आपके दांतों में लग जाती है।
खासतौर पर रेड और ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक आपकी हंसी को खराब कर देती है,
जब वह आपके दांतों पर भी लग जाती है। रेड और व्हाइट कॉन्ट्रास्ट रंग हैं,
इसलिए दूर से नजर जाते हैं।
समाधान-:लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों
पर ब्लॉट पेपर रखकर दबाएं। फिर रूई का साफ टुकडा लेकर दांतों के चारों ओर
घुमाएं ताकि दांत पर लगी लिपस्टिक हट जाए। फिर रूई के दूसरे हिस्से पर हलकी
सी पेट्रोलियम जैली लगाएं और सामने वाले दांत पर फेरें। इससे लिपस्टिक भी
छूट जाएगी ओर चिकनाई के कारण दोबारा दांतों पर लगेगी भी नहीं।