जानिये: मेकअप करने की इन अनजानी गलतियों के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2016
चेहरे और गर्दन का बेमेल रंग-:
ऐसा
तबहोता है जब आप ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करती हैं। अकसर आप चेहरे पर ही
ध्यान देती हैं और भूल जाती हैं कि गर्दन और बांहों का रंग अलग है। यानी
चेहरे का रंग साफ और बांहें और गर्दन गहरे रंग की। यह बेमेल लगता है। यह
बहुत आम मिस्टेक भी है।
समाधान-: जिनकी रंगत काफी साफ होती है और उन्हें
नारंगी रंगत से बचना चाहिए। ब्रॉन्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चेहरे
की रंगत अपनी गर्दन व बांहों से मेल कराना चाहती हैं तो ब्रॉन्जर को माथे,
नाक और चीकबोंस और जॉ लाइन से गर्दन तक लगाएं। शरीर के जो हिस्से खुले हों
उस पर ठीक से ब्लेंड करें ताकि आप खूबसूरत दिखें।