दर्द से छुटकारा पाने के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 May, 2014
कोडीन कोडीन का संबंध मार्फिन से है। इसमें अकसर पेरासिटामॉल, आइब्यूप्रोफेन या एस्प्रिन को मिलाया जाता है। कैंसर और जोडों में अत्यधिक दर्द होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। कोडीन उस नर्व को ब्लॉक कर देती है, जिससे दर्द महसूस होता है।
कैसे लें- कोडीन में दूसरी दवा मिलायी जाती है अगर इसमें आइब्यूप्रोफेन है, तो इसे खाना खाने के बाद और अगर पेरासिटामॉल है, तो दर्द शुरू होने पर ले सकते हैं।