दर्द से छुटकारा पाने के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 May, 2014
पेरासिटामॉल
यह दवा एस्प्रिन की तहर से असर करती है। लेकिन एस्प्रिन एंटीइन्फ्लेमेट्री दवा है। पेरासिटामॉल खाने से सूजन में आराम नहीं मिलता। लेकिन इससे बुखार, कोल्ड-फ्लू और तनाव औरसिर दर्द में आराम मिलता है।, इस दवा के बारे में कहा जाता है कि यह कुछ रसायनों को दिमाग से स्त्रावित होने से रोकती है, जो दर्द होने पर निकलते हैं।