पिंपल्स से ऎसे बचाएं खुद को...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Feb, 2015
अधिक ऑयल हमेशा निकलने और बैक्टीरिया के कारण एक्ने बनते हैं। इसलिए हमेशा ऑयल फ्री फेसवॉश जिसमें सैलिसाइलिक एसिड हो, इस्तेमाल करें। सैलिसाइलिक एसिड एंटी बैक्टीरियल होती है और मृत त्वचा को हटाने में मदद करती है। डेड स्किन पोर्स को बंद कर देती है और एक्ने बनते देर नहीं लगती।