1 of 1 parts

गर्मियों में बालों से आने वाली बदबू को इन तरीकों से ऐसे करें दूर..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Apr, 2018

गर्मियों में बालों से आने वाली बदबू को इन तरीकों से ऐसे करें दूर..
गर्मी की वजह से बालों में पसीना आना आम है लेकिन ज्यादा देर तक बालों में पसीना रहने से उनमें अजीब सी बदबू आने लगती है। अगर आप भी बालों की गंध से निजात पाने के लिए महंगे प्रॉडक्ट्स या शैंपू इस्तेमाल करके देख चुकी है तो एक बार ये घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करें।    
लहसुन का तेल -आधा कप नारियल के तेल में 3-4 लहसुन की कलियां डालकर उबलकर तेल तैयार करें। गर्म तेल में रूई को डुबोकर स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। फिर 20 मिनट बाद शैंपू से धो लें।    


एलोवेरा-पहले अपने बालों को धो लें। फिर एलोवेरा को बालों की स्कैल्प पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद अपने रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले शैंपू से साफ करें।    


सेब का सिरका- यह बालों को साफ करने और गंध दूर करने में मदद करता है। एक कप पानी में आधा चम्‍मच सेब का सिरका मिलाएं । फिर इस लिक्विड से अपने बालों को धोएं। बालों को साफ पानी से धोने से पहले 1 मिनट ऐसे ही रहने दें।  
 
शहद और दालचीनी- उबलते पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। लगभग 30 मिनट बाद इसमें 1 चम्‍मच शहद की मिलाएं। फिर मिश्रण को 45 मिनट सिर पर लगाकर साफ पानी से साफ शैंपू कर लें। 

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


smelly hair,beauty news

Mixed Bag

Ifairer