कैसे पाए सनबर्न से छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2014
नमी प्रदान करें-
यूवी किरणें त्वचा की बाहरी सतह को रूखा कर देती हैं। इस कारण कोश और रक्त कणिकाएं लीक करने लगती हैं और त्वचा की बाह्वा सतह पर पहुंचनीे वाली नमी सूखने लगती है। ऎसे में
ठंडी सिंकाई से राहत मिलती है। इसके बाद मॉश्चराइजर लगाएं ताकि रूखापन न आए। बेहतर होगा कि इस्तेमाल से पहले मॉश्चराइजर को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। यह नमी के साथ ठंडक व ताजगी का एहसास देगा।