रोमांटिक संबंधों में अरूचि को समझें व सुलझाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Apr, 2015
वैवाहिक रिश्ते में प्यार जहां एक मजबूत कडी का काम करता हैं, वहीं रिश्ते बिखेरने में भी उसकी अहम् भूमिका होती है। जिन जोडों के बीच रोमांस संबंध अच्छे नहीं होते, वे डिप्रेशन के शिकार तो रहते ही हैं,अपने काम व अन्य रिश्तों पर भी ठीक से ध्यान नही दे पाते हैं। सेक्स संबंधों में व्याप्त तनाव की वजह से विवाहेतर संबंध बन जाते हैं। इसलिए रोमांटिक संबंधों में पैदा हुई अरूचि को समझना व सुलझाना बेहद जरूरी है।