दांपत्य में रहे विश्वास,खिलें प्यार की कलियां
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Apr, 2015
सुखी दंपती यह राज जानते हैं। बदलाव का और प्यार के विकास की प्रक्रिया का वे स्वागत करते हैं और नई अभिव्यक्तियों की प्रतीक्षा।
कितने भी दीवाने प्रेमी क्यों न हों। एक न एक दिन एकदूसरे के प्रति तीव्र चुंबकीय आकर्षण कम होता ही है। घर और ऑफिस रोज की समस्याओं के चक्कर में पडने पर दीवानगी के क्षण कम होते ही हैं और कभी कभी एक हल्की ऊब, एक बेचारगी भी महसूस होती है। यह स्थिति भी प्रेम के विकास की एक प्रक्रिया या एक कदम है, लेकिन कुछ लोग इस से इतना घबरा जाते हैं कि शिकायतें, शिकवे, आंसू व झगडे प्यार की बातों की जगह ले लेते हैं।