अगर आपको चाहिए अपने पर देवी की कृपा..तो हटाएं ये सब चीजें.....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Mar, 2018
ज्योतिष के
अनुसार अगर
किसी की
कुंडली में
ग्रह संबंधी कोई दोष
है तो
उसके जीवन
में कई
तरह की
परेशानियां आती
रहती है।
ऐसे लोग
जहां एक
तरफ तो
कड़ी मेहनत करते है
लेकिन उन्हें उतनी सफलता नहीं मिल
पाती है।
कुंडली में
बुरे ग्रहदोष के अलावा अगर घर
में वास्तु दोष है तो भी
तमाम तरह
की परेशानियां आती हैं।
जिस घर
में वास्तुदोष होता है
वहां पर
माता लक्ष्मी निवास नहीं
करती हैं।
-जिस घर
में सीलन
और गंदगी वाली दीवारे होती है
वहां लक्ष्मी का निवास नहीं होता
है। सीलन
भरी दीवारों में नकारात्मक ऊर्जा रहती
है इसलिए इसे तुरंत सही करवाना चाहिए।
-जिस घर
में रात
को जूठे
बर्तन पड़े
होते है
वहां पर
देवी लक्ष्मी नहीं जाती
है साथ
ही ऐसी
जगहों पर
हमेशा बीमारियां होने की
आंशका रहती
है इसलिए रात को
कभी भी
जूठे बर्तन नहीं रखना
चाहिए।
-घर का
मुख्य दरवाजा हमेशा साफ-सुथरा रहना
चाहिए क्योंकि यही वह स्थान होता है
जहां से
देवी लक्ष्मी का घर
में प्रवेश होता है
इसलिए घर
का दरवाजा सही होना
चाहिए।
#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...