आम में है रोगों को दूर करने के गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Feb, 2015
आम के पके फल में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, वसा और आयरन मौजूद होता है।
खूनी पेचिश और रक्तपित्त में बहुत उपयोगी होता है साथ ही आम आंतों के लिए टॉनिक का काम करता है और आमाशय संबंधी रोगों को दूर करता है। दूध और घी के साथ आम का सेवन करने से वायु और पित्त संबंधी विकारों का शमन होता है।