आम में है रोगों को दूर करने के गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Feb, 2015
तेज गर्मी के सीजन में लू बहुत चलती है। इसलिए लू पीडित व्यक्ति को आम का पना देना चाहिए। आम को आग में भूनकर उसका रस बनाकर छान लें। फिर इसमें जीरा चूर्ण और सेंधा नकम मिलाकर मरीज को पिलाएं। इससे तुरंत लाभ होगा। यदि रह रोज थोडी मात्रा में भोजन के साथ इसका सेवन किया जाए, तो लू का दुष्प्रभाव नहीं पडता है।