1 of 5 parts

कैसे पहचानें कि नजर लगी है!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2013

कैसे पहचानें कि नजर लगी है!
कैसे पहचानें कि नजर लगी है!
जब अचानक बच्चा अकारण ही रोने लगे, भूख का एहसास ना हो, खाना दिए जाने पर ना खाए और आँखों में अजीब सा खालीपन दिखे और या फिर चेहरे पर ऎसे भाव हों मानों वह सबसे अजनबी है और बाकी लोग भी उससे संबंधित नहीं हैं। युवा व अधेड व्यक्ति चिडचिडाने लगे, आँखों में उनके भी अजनबीपन हो, बनते कार्य बिगडने लगें, स़डक पर सीधे चलते हुए अकारण विवाद होने लगे अथवा ट्रेफिक के सभी नियमों का पालन करते हुए भी, हल्की गति में चलते हुए भी यदि वाहन टकरा जाए तो मान लीजिए कि नजर लगी हुई है और नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति के प्रभामंडल को प्रभावित कर रही है।
कैसे पहचानें कि नजर लगी है! Next
identify your eyes

Mixed Bag

Ifairer