कैसे पहचानें कि नजर लगी है!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2013
नजर उतारना-
यह स्पष्ट है कि नजर उतारने का तात्पर्य ऊर्जा क्षेत्र के नकारात्मक छिद्र को बंद करना है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि ऊर्जा के अनुपात को पुन: स्थापित करना ही नजर उतारना है। नजर उतारने की प्रक्रिया में जो भी वस्तु नजर उतारने में प्रयुक्त होती है, उसे शरीर से 3-4 इंच दूर ऊपर से नीचे फिराया जाता है अर्थात् ऑरा के क्षेत्र में। स्पष्ट है कि नजर उतारना ऑरा या प्रभामंडल में आई कमजोरी को दूर करना है।