कैसे पहचानें कि नजर लगी है!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 July, 2013
झाडा:
भारत में झाडा लगाने का बहुत प्रचलन है। पीलिया का झाडा लगाने वाला व्यक्ति कांसे के पात्र में सरसों का तेल लेकर हरी दूब से उसे घुमाता हुआ बीमार व्यक्ति को उसमें झांकने के लिए कहता है। दरअसल इस प्रक्रिया में प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का स्वयं का प्रभामण्डल बहुत अधिक होता है। ऑरा नापने के एक परीक्षण में पाया गया कि तुलसी की परिक्रमा करने के बाद व्यक्ति के ऑरा क्षेत्र में 10-14 इंच का इजाफा हुआ।