अगर वाइफ को करना हो इम्प्रेस
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2016
उनकी बात सुनें-वाइफ की बात को अनसुना कर देना हर हसबैंड की फितरत होती है, लेकिन ऐसा न करें। इससे उनके मन को ठेस पहुंचती है। शाम को या सुबह के समय उनकी बात को अवश्य सुनें और आपस में बैठकर सही से बातचीत करें।