4 of 4 parts

अपने ड्रेसिंग सेंस को कैसे स्टाइलिश बनाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2019

अपने ड्रेसिंग सेंस को कैसे स्टाइलिश बनाएं
अपने ड्रेसिंग सेंस को कैसे स्टाइलिश बनाएं
अलग-अलग स्टाइल के स्कार्फ से खुद को बनाएं आकर्षित... किसी उत्सव या पार्टी में जाते वक्त आप ड्रेस के मैचिंग के हिसाब से एक्सेसरीज भी वियर करें और इसी के साथ आप स्कार्फ को भी कैरी कर सकते हैं। अपने गले में अलग-अलग स्टाइल के स्कार्फ को कैरी करके आप खुद को और भी आकर्षित बना सकती हैं।

हेयर स्टाइल ...

अब बात करते हैं हेयर स्टाइल की, जो हेयर स्टाइल आप हमेशा सेलेक्ट करते हैं उससे कुछ अलग हटकर हेयर स्टाइल सेलेक्ट करें ताकि आपकी पर्सनालिटी पर और भी ज्यादा खूबसूरत लगे। चाहे तो आप ओपन हेयर भी रह सकती हैं या फिर कोई अच्छा सा हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

जैसे पोनीटेल ही बना लीजिए आजकल जूड़े भी काफी ट्रेंड में है, या फिर मैसी सा हेयर बन बनाकर आप अपनी पर्सनालिटी मे चार चांद लगा सकते हैं। तो हमेशा अपने हेयर स्टाइल को अपनी ड्रेस के हिसाब से ही बनाएं। यह सारे टिप्स आपकी पर्सनालिटी को आकर्षित और स्टाइलिश बनाने में आपकी मदद करेंगे।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


अपने ड्रेसिंग सेंस को कैसे स्टाइलिश बनाएं Previous
Improve Your Dressing Sense, Dressing Sense, Dressing Sense Tips, Dressing Sense Look Style

Mixed Bag

Ifairer