कैसे रखें गर्मियों में एक्वेरियम को ठंडा?
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Feb, 2016
कैसे रखें गर्मियों में एक्वेरियम को ठंडा
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और हम इस गर्मी में बिना ऎसी या कूलर के दिन बिताने की बिलकुल भी नहीं सोंच सकते। आप सोंचते होंगे की काश आप सारा दिन किसी स्विमिंग पूल में प़डे रहें और कभी बाहर न निकलें। पर तब क्या अगर स्विमिंग पूल का पानी गरम हो तोक् प़ड गए न चक्कर में । फिलहाल आप अपने ऎसी रूम में ही रहिये, पर जरा उन मछलियों के बारे में सोंचिये जो इतनी तपती गर्मी में भी एक्वेरयिम में रह कर गरम पानी को झेलती हैं। मछलियों की ऎसी कई सारी नसलें हैं, जो गरम तापमान में जिन्दा नहीं रह सकतीं। इसलिए अगर आप अपनी मछलियों से प्यार करते हैं, तो अपने फिश टैंक या एक्वेरियम को ठंडा रखने की पूरी कोशिश करिये।
आइये जानते हैं कि एक्वेरयिम में गरम तापमान को किस तरह कम किया जा सकता है।