डेट पर जाने से पहले लुक्स पर दें खास ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2017
कुछ भी नहीं चलेगाकुछ भी ऐसा वैसा न पहनें। मौके के अनुसार अपने परिधान का चुनाव बहुत जरूरी है। हमेशा अपने वार्डरोब में कुछ खास तरह के परिधान रखें, और फिर अवसर को ध्यान में रखकर अपनी पसंद का परिधान पहनें।
किसी डेट पर जाने से पहले एक बार शॉवर जरूर लें और ऐसा परिधान पहनें जिसमें आप बहुत अच्छे लगें, साथ ही परफ्यूम लगाना न भूलें। किसी डेट पर जाते वक्त आपको सबसे अच्छा नजर आना चाहिए। अगर कुछ लोगों के बीच आप अपने कपड़ों को लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत हैं और बार—बार उन्हें ठीक कर रहे हैं तो ये आपके अंदर कम आत्मविश्वास को दिखाता है। इस तरह की आदत से बचें।
#क्या सचमुच लगती है नजर !