1 of 1 parts

देसी में चिकन चाट का स्वाद-Chicken Chat recipe

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Apr, 2015

देसी में चिकन चाट का स्वाद-Chicken Chat recipe
किचन में चिकन के कई देसी और अनूठे अंदाज में पके लजीज चिकन चाट रेसिपीज को बनाये ।
सामग्री-

बडे चिकन बे्रस्ट्स
2 इंच के चौकोर टुकडों में कटे हुए
2 छोटे टमाटर
बीज व रस निकालकर वेजेस में कटे हुए
1 शिमला मिर्च
बीज निकालकर में कटे हुए
2 प्याज, वेजेस में कटे हुए
1 टीस्पून चाट मसाला
1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर
1 टेबलस्पून भुना साबुत धनिया
दरदरा पिसा हुआ
4-5 साबुत लाल मिर्च
1/2 टीस्पून काला नमक
1 टीस्पून शक्कर पिसी हुई
1 टेबलस्पून काली मिर्च दरदरी पिसी हुई
2 टेबलस्पून नींबू का रस
1 टेबलस्पून तेल।

बनाने की विधि- एक पैन में तेल गर्म करें, इसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च व लाल मिर्च डालें। इन्हें पारदर्शी होने तक लगभग एक मिनट पकाएं। आधा कप पानी व आधा टीस्पून नमक में चिकन के टुकडे डालकर नर्म होने तक उबालें। अब चिकन व सब्जियों को मिलाएं। सूखी सामग्रियां इन पर बुरकें, नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। ढंककर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें। ठंडा ही सर्व करें।
tasty chicken chat recipe articles, unique test chicken recipe articles, desi style chicken chat recipe articles

Mixed Bag

Ifairer