सुपर स्वाद में चीज सैंडविच-Cheese Sandwiches
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Sep, 2015
टाइम की बचत और सुपर स्वाद के लिए बनाएं सैंडविच, घर में आसानी से बनाएं चीज सैंडविच ।
सामग्री-8 स्लाइस वाइट ब्रेड
8 छोटे क्यूब्स चीज
1 खीरे के स्लाइस
3 हरी मिर्च बारीक स्लाइस में कटी
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
3 बडे चम्मच बटर
2 छोटे चम्मच ऑलिव ऑइल
स्वादानुसार नमक और हरा धनिया बारीक कटा।
बनाने की विधि- बटर और ऑलिव ऑइल को एक साथ बीट करें। इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और नीबू का रस मिलाएं। इसे ब्रेड के ऊपर स्लाइस पर स्प्रेड करें। खीरे के स्लाइस और चीज क्यूब्स रख कर चाय के साथ सर्व करें।