बदन को मुलायम और चमकीला बनाने का तरीका
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jan, 2015
कपिंग मसाज- पीठ पर हल्के दबाव के साथ मसाज करने कीयह एक अलगतरह की प्रक्रिया है। हाथ को उल्टा कर अंजुलि से थपथपा कर पीठ पर मसाज देते हैं। अंजुलि में हवा भरी होने के कारण हल्की आवाज होती है। इस मसाज को पीठ के अलावा जांघों, हिप्स पर भी किया जाता है। आप महसूस करेंगे कि शरीर के बाकी हिस्सों की अपेक्षा पीठ पर मालिश के लिए ज्यादा तेल जरूरत महसूस होती है।