क्रिमी टॉमेटो स्पैगटी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2017
आज शाम के नाश्ते में कुछ स्पेशल हो जाए। तो आज मैं आपको एक ऐसी इटैलियन डिश की रेसिपी बताने जा रही हूं जो आपने अक्सर होटल और रेस्ट्रोरेंट में ही खाई होगी। लेकिन आज हम आपको इसकी होम मेड रेसिपी बताने जा रहे है। वैसे एक बात तो तय है कि इस रेसिपी को सभी पसंद जरूर करेंगे। तो फिर तैयार हो जाइए क्रिमी टॉमेटो स्पैगटी बनाने के लिए-
सामग्री -आधा कप फ्रेश क्रीम
1 कप हल्के उबले और कटे हुए टमाटर
आधा कप सन-ड्राईड टॉमेटो
7 से 8 चैरी टमाटर
6 कप पकाई हुई स्पैगटी
1 टेबल-स्पून जैतून का तेल
1 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
1 टी-स्पून सूखी लाल मिर्च के फ्लैक्स
नमक स्वादअनुसार
4 टेबल-स्पून कसा हुआ प्रोसेस्ड चीज
ताजी पिसी काली मिर्च
नमक स्वादानुसार
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत